ताज़ा खबरपंजाब

माता श्री पद्मावती जी का भव्य कीर्तन 2 मई दिन शुक्रवार को होगा

जंडियाला गुरु , (कवलजीत सिंह लाडी) : श्री विजय इंद्र दीन संक्रांति मंडल के प्रधान गुलशन जैन ने बताया की श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर 12 वीं वर्षगांठ निमित ध्वजारोहण धूम-धाम से मनाया जा रहा है जिस के लाभार्यी परिवार श्री कीमती लाल जैन , सुमित कुमार जैन मोनू जी , केतन जैन मधुर जैन परिवार ने लिया है‌।

माता श्री पद्मावती जी की भक्ति संध्या जो 2 मई दिन शुक्रवार रात्रि 8:30 बजे श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर छोटा बाज़ार में होगी जिस के लाभार्थी परिवार श्रीमति विनोद जैन धर्मपत्नी डॉ राज कुमार जैन , अतुल जैन श्रीमती रचना जैन , डॉ रोहित जैन – डॉ रुचि जैन जैन हॉस्पिटल वालो ने लिया है।

 इस अवसर पर श्री पार्श्वनाथ जैन सभा के प्रधान अशोक जैन,आत्मानंद जैन सभा के प्रधान रजनीश जैन, उप-प्रधान मुनीश जैन, प्रेस सचिव गुलशन जैन, सनी जैन , मोहित जैन , ऋषभ जैन , चिराग जैन , नव्या जैन भोलू शाह जी , सजल जैन , अंशुल जैन , सौरव जैन , नील कमल जैन , प्रिंस जैन , सुमन जैन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button