ताज़ा खबरपंजाब

संत सीचेवाल की फटकार से जागी नेशनल हाईवे अथॉरिटी, NH 44 पर गलत पुली डिज़ाइन से लोग परेशान

जालंधर, 24 मई (हरजिंदर सिंह) : जालंधर में NH 44 पर काला संघिया ड्रेने के नीचे बनी पुली के ऊँचाई संबंधी गलत डिज़ाइन को लेकर राज्यसभा सांसद और पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों की सख्त फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का असल उद्देश्य जनता को सुविधाएं देना होता है, न कि उन्हें जलभराव और असुविधा में धकेलना। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस गंभीर समस्या की जानकारी दी और जवाबदेही तय करने की मांग की।

पुली को ड्रेने के स्तर से चार फुट ऊँचा बनाए जाने के कारण बरसात के दिनों में पानी स्थानीय लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे भारी परेशानी उठानी पड़ती है। आज सुबह अमृतसर-जालंधर राष्ट्रीय मार्ग पर पहुंचे NHAI अधिकारियों से संत सीचेवाल ने तीखे शब्दों में कहा कि इतने प्रशिक्षित इंजीनियरों द्वारा ऐसी लापरवाही होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पंजाब ड्रेने विभाग के अधिकारियों ने भी बताया कि वे सितंबर 2024 से लेकर अब तक पांच बार इस विषय पर पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन हाईवे अथॉरिटी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

वहीं वार्ड नंबर एक की काउंसलर ने भी संत सीचेवाल को अवगत कराया कि स्थानीय लोगों की शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है और अधिकारी सीधे बातचीत तक नहीं करते। संत सीचेवाल ने इस पूरे मसले का शीघ्र समाधान निकालने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि जनता के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button