ताज़ा खबरपंजाब

राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता पंजाब का रिटायर पुलिस मुलाजिम इंसाफ के लिए खा रहे धक्के

जालंधर 28 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता रिटायर पुलिस मुलाजिम के घर के ताले तोड़कर मकान कब्जाने की कोशिश का मामला सामने आया है। अफसोसजनक बात यह है कि पीडि़त को उस विभाग से ही इंसाफ नहीं मिल रहा जिसमें उसने इतने साल नौकरी। पीडि़त फकीर चंद जोशी ने सरहाली कलां (तरनतारन) के एसएचओ को दी शिकायत में बताया कि वह पंजाब पुलिस से बतौर एएसआई रिटायर हुआ है। 

वह परिवार के साथ राजा गार्डन एक्सटेंशन बस्ती बावा खेल में रहता है और उसकी जमीन व घर गांव ठठ्यिां मेहता में है। वहां उसके मकान पर गुरबिंदर सिंह उर्फ बिल्ला कब्जा करना चाहता है और आरोपी ने ताले तोड़कर सामान भी चोरी कर लिया। इस बारे मे संबंधित थाने में शिकायत भी दी गई लेकिन लगता है सियासी रसूख के कारण आरोपी पर कार्रवाई नहीं हो रही। फकीर चंद ने कहा कि उसकी मांग है कि आरोपी जोकि आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है उस पर कार्रवाई की जाए और उन्होंने बताया कि एएसआई दिलबाग सिंह ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी ऐसे पुलिस ऑफिसर पुलिस की छवि को धूमिल करते हैं।

वही हमारे पत्रकार से जब ASI दिलबाग सिंह की बात हुई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं हुआ यहां तक की यह केस भी मेरे पास नहीं है। इस केस का इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर भी SI सलविंदर सिंह है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button