Uncategorizedताज़ा खबरपंजाब
भाजपा नेता स. सरबजीत मक्कड़ के बेटे स्व. कंवरदीप सिंह मक्कड़ की पहली बरसी कल

जालंधर 20 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स. सरबजीत सिंह मक्कड़ के बेटे स्व. कंवरदीप सिंह मक्कड़ की पहली बरसी 21 जून
दिन शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, माडल टाऊन में मनाई जाएगी। दोपहर 12 से 1:30 बजे तक कीर्तन होगा। अरदास दोपहर 1:30 बजे होगी।