ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

भगवंत मान ने कहा – विपक्ष से पैसे ले लेना, पर वोट मत देना

जालंधर, 07 जुलाई (कबीर सौंधी) : पंजाब के जालंधर में विधानसभा उप चुनाव को लेकर सीएम भगवंत सिंह मान आज जालंधर वेस्ट हलके में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। सीएम भगवंत मान अबादपुरा, वार्ड नंबर-32, श्री वाल्मीकि मंदिर के पास शाम को सभा को संबोधित करते हुए सीएम मान ने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा।

सीएम मान ने कहा कि, चुनाव के बाद कनक देने का काम भी हमारी सरकार शुरू कर देगी। चार माह की कनक एक साथ दी जाएगी। सीएम मान ने कहा कि, अगर कांग्रेस वोट डलवाने के लिए पैसे दें, तो ले लेना, क्योंकि घर आई लक्ष्मी को मोड़ा नहीं जाता। मगर वोट आप सिर्फ आम आदमी पार्टी (AAP) को ही देना।

कौन जीतेगा ?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब में आज एकता की बहुत जरूरत है, क्योंकि देश में सभी जातियों के लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश की। हमारी पार्टी गरीबों के मोहल्लों में स्कूल खोल रही है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी, कांग्रेस और शिअद नेताओं से हाथ मिलने के बाद उंगलियां गिननी पड़ती हैं। कहीं कोई कम तो नहीं हो गई।

सीएम मान ने कहा कि, मैं बुजुर्गों को रोजाना आमंत्रित करता हूं कि आप हमारी सभा में जरूर आया करो, क्योंकि बुजुर्गों को पता होता है कि घर कैसे चलाना है। उन्हें ये भी पता है कि देश कैसे चलाया जाना है। सीएम मान ने कहा कि चाहे वोट 10 जुलाई हो है, मगर आपने फैसला आज ही कर दिया है।

सीएम मान ने कहा कि, दस जुलाई को आप झाड़ू का बटन दबाकर हमें नहीं जिताओगे, आप अपने बच्चों और परिवार को जिताओगे। सीएम मान ने कहा कि, सुरिंदर कौर डिप्टी मेयर रहते हलके का एक सीवरेज का ढक्कन नहीं बदलवा सके।

कांग्रेस-अकाली ने कुछ नहीं किया

सीएम मान ने कहा कि मैं ऐसा मुख्यमंत्री नहीं, जोकि गलियों में न जाए। मैं इन्हीं गलियों में से निकला हूं। मगर जो लोग महलों से निकले हैं, उन्हें यहां आने में दिक्कत हो सकती है। भगवंत ने ये कुर्सी सिर्फ भगत के लिए खाली करवाई है।

सीएम मान ने कहा कि, पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर कांग्रेस की उम्मीदवार थी। मगर सुरिंदर कौर ने ये काम किया होता तो आगे क्या करोगे। सीएम मान ने कहा कि, बच्चों को पढ़ाने के लिए उत्साहित करें, नौकरी देना मेरा काम है। सीएम मान ने कहा कि, कांग्रेस और अकाली दल ने आगे राज्य में कुछ ऐसा नहीं किया, जिससे पंजाब की तरक्की हो सके।

चुनाव को लेकर शराब ठेके बंद रहेंगे

वेस्ट हलके में उप चुनाव को जालंधर में चुनाव आयोग ने आदेश जारी किए हैं कि 8 जुलाई शाम पांच बजे के बाद शराब ठेके बंद हो जाएंगे। जिसके बाद 10 जुलाई शाम करीब सात बजे उक्त शराब ठेके खुलेंगे। उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद हो रहा उप चुनाव

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, लेकिन 29 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने का मन बनाया था। 30 मई को अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए स्पीकर को पत्र लिखा था।

3 जून को स्पीकर ने अंगुराल को इस्तीफे पर बातचीत को लेकर बुलाया था। मगर 30 मई को अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर दिया गया। इस पर अंगुराल ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही थी।

दिलचस्प बात यह है कि भगत और अंगुराल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मैदान में थे। तब मोहिंदर भगत बीजेपी के उम्मीदवार थे और अंगुराल AAP की तरफ से कैंडिडेट थे। इस बार उलट हो गया है। भगत AAP के तो अंगुराल भाजपा के कैंडिडेट हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button