कोविड -19ताज़ा खबरपंजाब

ब्लड मशीन वेलफेयर सोसाइटी बनी लोगो के लिए मसीहा

मुकेरियां, 09 मई (जसवीर सिंह पुरेवाल) : करोना महामारी का कहर पूरे विश्व को देखने को मिल रहा है इसी तरह हिंदुस्तान में करोना का कहर इस तरह है कि हर रोज़ हजारो जिंदगियां खत्म हो रही है। इस महामारी के कारण ब्लड बैंको में खून की बहुत कमी देखने को मिली है। इसी को देखते हुए ब्लड मशीन वेलफेयर सोसाइटी, युथ पावर ग्रुप, हंक राजपूत क्लब ने मुकेरियां सरकारी हस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । इस 36वे रक्तदान शिविर में 163 लोगो ने खून दान करने के लिए अपना नाम दर्ज करवाया जिनमे से समय पूरा होने तक 100 लोगो का खून ही लिया गया ।

ऐसी भयंकर बीमारी में भी देश के लोगों का एक दूसरे की मदद के लिए आगे आना अपने आप में एक मिसाल पैदा करता है । सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि जब से इस महामारी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू किया था तब से ही सोसाइटी दिन रात लोगो की सेवा में जुटी है, सोसाइटी ने जरूरतमंदों को राशन , मेडीकल का समान हजारो घरो तक पहुँचाया। सोसाइटी के सदस्यों की ओर से लोगो को अपील की गई की वे मदद के लिए आगे आकर इस महामारी से लड़ने की सहायता करें।

इस रक्तदान में सोसाइटी के सदस्य रघु महाजन , सौरव शर्मा , शिवम महाजन, राघव ऐरी ,बंटी वर्मा, वरुण महाजन, अंकित महाजन, दीपक फौजी,सौरव वर्मा, रमन संधू,काका पाजी, सुखी खिज़रपुर,रिंकू पहलवान, बिंदु सवार,प्रिंस, एन एस खिज़रपुरिया, लवली जंदवाल, विनोद कुमार लाडी , प्रदीप पलाहा, व केवल कृष्ण , मनदीप कटोच , रिशु महाजन , आदि मौजूद थे।
इस कैम्प में मुख्य अतिथि के तौर पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी. पी. सिंह, डी एस पी रविंदर सिंह , एस एच् ओ बलविंदर सिंह उपस्थित थे। इन्होंने ब्लड मशीन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ओर रक्तदानियों का तहे दिल से धन्यवाद किया ओर इस सफलता पुर्वक रक्तदान शिविर के लिए बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button