
जालंधर 23 सितंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : जालंधर के वार्ड-56 से पार्षद व तेहबाजारी शाखा के चेयरमैन मुकेश सेठी को पिछले दिनों 13 सितंबर को मातृ शोक हुआ था। जब अकस्मात उनकी माता स्व. आशा रानी जी का निधन हो गया था। गौरतलब है कि माता जी बहुत ही मिलनसार व धार्मिक स्वभाव की थी।
उन्होंने आपने जीवनकाल में अच्छी बेटी, पत्नी, माँ व दादी का फर्ज अदा किया। भरे पूरे सेठी परिवार को छोड़ अब वह प्रभु चरणों में जा विराजी हैं। उनके निमित्त रस्म पगड़ी व अंतिम अरदास आज यानी 23 सितंबर दिन मंगलवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक श्री महालक्ष्मी मंदिर (जेल रोड) में आयोजित की जाएगी।