ताज़ा खबरपंजाब

पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र ने लगाया पांचवा मासिक लंगर

पांचवे मासिक लंगर के मुख्य अतिथि बनें जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर, 14 अगस्त (कबीर सौंधी) : पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र की तरफ से रोज़ ही एक नया आयाम स्थापित करते हुए कुष्ठ आश्रम जालंधर में मासिक लंगर की जो शुरुआत की गई थी इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य संपादक श्रीमती नीतू कपूर ने कहां की जो भी सदस्य या पारिवारिक सदस्य समाचार पत्र के साथ जुड़े है उन सभी के दिल में प्रभु ने लगन ऐसें लगाई है की समाचार पत्र की तरफ से लंगर की शुरुआत होनी चाहिए।

तो हम सब ने हर महीने लगने वाले लंगर की शुरुआत की है जो की हर महीने दूसरे शनिवार शाम को कुष्ठ आश्रम में लगाया जाता है। आज के इस पांचवे मासिक लंगर में मुख्य मेहमान के तौर पर आये जालंधर सेंट्रल से विधायक श्री रमन अरोड़ा ने कुष्ठ आश्रम में सभी को खाना खिलाया रमन अरोड़ा जी ने कहाँ की ऐसी सेवा की भावना बहुत ही कम लोगों में देखने को मिलती है क्योंकि लंगर में जरूरम्मद लोगों को बना हुआ खाना खिलाना अपने आप में ही नर और नारायण सेवा के बराबर है।

उन्होंने पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार की तरफ से शुरू किये गए लंगर की तारीफ की और सभी को मुबारक देते हुए कहाँ की वो और उनकी आम आदमी पार्टी हमेशा ही इस कार्य के साथ जुड़े रहेंगे और पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र के साथ मिल कर लोगों की सेवा करते रहेंगे।

इस मौके पर इस मौके पर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन से मुख्य रूप से आये चीफ ऐडवाईसर श्री जसविंदर सिंह आज़ाद, स्पोर्ट्स इंचार्ज सतपाल सेतिया अपने परिवार सहित ने लंगर में होने वाले पूण्य के बारे में बताते हुए कहां की पत्रकारिता के क्षेत्र में पंजाब रिफ्लैक्शन समाचार पत्र ने एक नया आयाम स्थापित किया है ,इसके साथ उन्होंने बाकी पत्रकारों को भी इस पुण्य के काम मे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

श्री सतपाल सेतिया ने भी लंगर में 1100 रु की धनराशि की सेवा भी की। इस मौके पर पंजाब रिफ्लैक्शन परिवार की तरफ से श्री सुनील कपूर, श्री संजीव कपूर, श्रीमती अंजू कपूर,अमित कपूर,केशव कपूर एवं नमन कपूर ने आये हुए सदस्यो का स्वागत किया और लोगों को लंगर की महत्ता के बारे में बताया और इसके लिए प्रेरित किया। इस मौके श्री रमेश चंद्र ने लंगर में 1100 रु की सेवा दे। श्री राजीव छाबड़ा एवं नीरू छाबड़ा ने 1100 रु की राशि का दान दिया। प्रमुख समाज सेवक श्री नरिंदर ने इस मौके पर 1100 रु की लंगर सेवा की। श्री केवल कृष्ण द्वारा 5000 रु की सेवा की गई।

फोटोग्राफी की सेवा भी फोटोग्राफर अश्वनी अरोड़ा द्वारा की गई। इस मौके पर भास्कर साउंड एवं लाइट के राजीव भास्कर द्वारा लंगर का इंतज़ाम करके के साथ साथ टेंट एवं साउण्ड की सेवा करके बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। इस मौके पर नरेंद्र शर्मा, पत्रकार हरीश शर्मा,पत्रकार सुखविंदर सिंह,पत्रकार रामपाल भगत अपने परिवार सहित,हरीश शर्मा,राजीव छाबड़ा, नीरू छाबड़ा, रवि खुराना बीनू खुराना वंदना मेहता,लाड़ी ढल्ला,सपना मनराय,राधा चौहान,एवं राधा अग्रवाल उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button