पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 521 ग्राम हीरोइन, अवैध हथियार व कारतूस सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर, 28 मई (साहिल गुप्ता) : पंजाब पुलिस को सुबह सुबह बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने अमृतसर अटारी रोड पर स्थित शंकर ढाबे से तीन नशा तस्करों को काबू किया है। इनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन और हथियार मिले हैं।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनिंदरजीत सिंह, पीटर और लवजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से चार PX5 स्ट्रोम पिस्तौल, 521 ग्राम हेरोइन, सात मैगजीन और 55 कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस नेटवर्क ब्रेक करने में जुटी
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन एनटीएफ मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस के एएनटीएफ, बार्डर रेंज और अमृतसर पुलिस शामिल थी। पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पूरी रणनीति के तहत कार्रवाई की। अब पुलिस इनके लिंक तलाशने में जुट गई है। वहीं, इन दिनों पुलिस भी नशा तस्करों के खिलाफ काफी सख्त है। पुलिस की तरफ से स्पेशल अभियान चलाया गया है।