ताज़ा खबरदिल्ली

दिल्ली शराब घोटाले में ED का एक्शन, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद में 30 से ज्यादा जगहों पर छापा

दिल्ली, 06 सितंबर (ब्यूरो) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाला केस में 30 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। ये छापे दिल्ली, गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई समेत कई शहरों में मारे गए हैं। कई शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी ED की टीमें मौजूद हैं। ED की टीम आज दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर नहीं पहुंची है। सुप्रीम कोर्ट में EWS आरक्षण पर अब 13 सितंबर को सुनवाई होगी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली संवैधानिक बेंच ने कहा कि हम इस मामले में 5 दिन सुनवाई करेंगे। पहले हफ्ते में 3 दिन और दूसरे हफ्ते में 2 दिन। चीफ जस्टिस यूयू ललित ने इस दौरान याचिकाकर्ताओं से कहा कि आप लोग दोबारा कोई भी फाइल सबमिशन ना करें।उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक अरविंद गिरि का मंगलवार को निधन हो गया। वे लखीमपुर से विधायक थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे कार से लखनऊ जा रहे थे और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया।दक्षिण कोरिया के कई क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान हिनामनोर ने मंगलवार को भारी तबाही मचाई है। तूफान के चलते कई जगहों पर पेड़ और सड़क टूट गई। वहीं, 20 हजार घरों की बिजली गुल हो गई। कोरिया सरकार ने तूफान को देखते हुए पहले ही चेतावनी जारी की थी। लोगों से अपना घर खाली करने को कहा गया है। हादसों से बचने के लिए सरकार ने कुछ उड़ानें रद्द की हैं। स्कूलों को बंद कर दिया है।

 

पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो में IED ब्लास्ट, 35 नागरिकों की मौत: अफ्रीका के बुर्किना फासो में बम ब्लास्ट में 35 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हुए हैं। साहेल क्षेत्र के गवर्नर रोडोल्फे सार्गो ने बताया कि कई नागरिक और व्यापारी सेना की गाड़ियों में बैठकर खरीदारी करने बुर्किना फासो की राजधानी ओगाडोगू जा रहे थे। इनमें से एक गाड़ी पर IED से हमला किया गया। कई और गाड़ियां भी इस हमले की चपेट में आ गईं। मरने वालों में कई छात्र भी शामिल हैं, जो अगले सत्र के लिए किताबें खरीदने निकले थे। बुर्किना फासो में पिछले 7 साल से विद्रोह जारी है। इसमें 2000 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जबकि 19 लाख लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। देश के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में जिहादी कट्‌टरपंथी लड़ाके विद्रोह की आग भड़का रहे हैं। इनके तार अलकायदा और ISIS से जुड़े बताए जाते हैं। अगस्त की शुरुआत में डबल IED ब्लास्ट में करीब 15 सैनिकों की जान गई थी।

हरियाणा के नूह में 11 साल के छात्र का शव मदरसे में मिला: हरियाणा के नूह के पुन्हाना इलाके में 11 साल के बच्चे का शव मदरसे में मिला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चा शनिवार शाम से लापता था। ASP ऊषा कुंडू का कहना है कि अभी तक परिजन की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

जम्मू-कश्मीर में भद्रवाह डोडा रोड पर दो हादसों में 6 की मौत: जम्मू-कश्मीर में भद्रवाह डोडा रोड पर सोमवार रात एक हादसा हो गया। यहां एक वाहन खाई में गिर गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। सोमवार सुबह इसी इलाके में हुई एक दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी, इसमें 2 महिलाएं भी हैं। हादसे के बाद से दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गृह सचिव प्रीति पटेल ने किया इस्तीफे का ऐलान, ट्रस के नाम की घोषणा के कुछ ही देर बाद लिया फैसला, प्रीति पटेल ने सोमवार को ब्रिटेन के गृह सचिव पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि लिज ट्रस के औपचारिक रूप से देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद वे इस्तीफा दे देंगी। उन्होंने वर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दिए अपने त्याग पत्र में कहा- ‘मैं लिज ट्रस को हमारा नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं। साथ ही उन्हें अपना अपना समर्थन देती हूं।’ ट्रस आज कार्यभार संभालेंगी।

8 सितंबर को बंद रहेंगे इंडिया गेट के सभी 10 मार्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना को उद्घाटन करेंगे। इस दौरान इंडिया गेट के सभी 10 मार्ग बंद रहेंगे। दरअसल, इस उद्धाटन समारोह के दौरान आतंकी हमले के इनपुट भी हैं। ऐसे में PM की सुरक्षा को देखते हुए इंडिया गेट के सभी दस मार्ग और राजपथ के आसपास के मागों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button