Uncategorized
जिम के बाहर हमलावर ने चलाई RTI एक्टिविस्ट पर गोली, मचा हड़कंप

जालंधर 01 जुलाई (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर से बड़ी आपराधिक घटना सामने आई है। शहर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में हमलावर द्वारा एक शख़्स पर फायरिंग की कोशिश की गई हैं। जिस युवक पर गोली चली है उसकी पहचान RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत के तौर पर हुई है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
जिस मे Off The Grid जिम से बाहर निकलते ही सिमरनजीत पर हमलावरों ने गोली चलाई लेकिन गनीमत रही की गोली पिस्टल में ही फस गई। इतने में सिमरनजीत ने फिर से जिम के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। सिमरनजीत का कहना है कि पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।