ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर में छिक्के पर नियम टांगकर बना होटल, खबरनवीसों की आवभगत शुरू

जालंधर, 16 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : रामा मंडी से आगे एक आलीशान होटल खुला है और इस होटल के निर्माण में सभी नियम छिक्के पर टांग दिए हैं। सबसे अहम बात ये कि कुछ कागजी हेराफेरियों के साथ खोले गए इस होटल के पास ही रेलवे लाइन है और होटल खोलने के लिए रेलवे से मंजूरी पत्र नहीं लिया गया है। दूसरी बात ये कि इस होटल के नक्शे को लेकर गड़बड़ी सामने आई है। सूत्रों के अनुसार नक्शा अफसरों को दिखाया कुछ और था लेकिन पास कुछ और करवाया गया था और बना कुछ और है। ऐसी कई खामियां हैं जो ये दर्शाती हैं कि होटल बनाने में नियम छिक्के पर टांग दिए गए हैं।

फायर ब्रिगेड प्रबंधों की बात करें तो ये भी पता चला है कि फायर ब्रिगेड से मिलने वाले प्रमाण पत्र भी संदेह है। वैसे इन कमियों को छिपाने के लिए होटल प्रबंधकों ने हाल ही में आलीशान होटल में पार्टी दी थी। पार्टी सिर्फ पत्रकारों के लिए थी और मैसेज डालने वाले ने साफ साफ लिखा था कि प्रैस का कार्ड साथ लाएं और एंट्री हासिल करें। पार्टी जिस होटल में हुई उसी होटल ने पार्टी की मेजबानी की। पार्टी के दौैरान जाम और चिकन जमकर चले और चलने भी चाहिए थे क्योंकि इनके बिना पार्टी सूनी होती है। पार्टी खत्म हुई तो पता चला कि इस पार्टी को इसलिए ऑर्गनाइज किया गया था ताकि उस होटल के अवैध निर्माण के बारे में मीडिया ट्रायल न शुरू हो जाए। अब जब खबरें लगेंगी तो नगर निगम भी हरकत में आएगा और मामले का संज्ञान लेगा। मामले का संज्ञान लेगा तो फिर कागजी कार्रवाई आगे बढ़ेगी। ऐसे में कार्रवाई आगे बढऩे से होटल मालिकों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। बताया जाता है कि होटल का नाम मैरिटोन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button