ताज़ा खबरपंजाब

चेकिंग दौरान 830 नशीली गोलियों सहित 1 व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे

जालंधर 19 अप्रैल (अमनदीप सिंह) : थाना नूरमहल की पुलिस ने नशीले पदार्थों सहित 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरपाल सिंह उर्फ पाला पुत्र मीत निवासी रगड़ा नूरमहल के तौर पर बताई गई है।

जानकारी देते हुए थाना नूरमहल के इंचार्ज परमजीत सिंह ने बताया कि नाकाबंदी दौरान मोटरसाइकिल PB08EN5527 पर सवार होकर आ रहे युवक की रोक कर तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 830 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button