
जालंधर 06 जून (हरजिंदर सिंह) : करप्शन के मामले में जेल जा चुके आप पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा और नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ट को लेकर आज कोर्ट में सुनवाई हुई। दरअसल, इस समय फरार चल रहे राजन अरोड़ा ने वकील के जरिए एंटीसिपेट्री बेल और जेल में बंद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की रेगुलर बेल लगाई हुई थी। दो दिन पहले एडिशनल सेशन जज जसविंदर सिंह की कोर्ट में सुनवाई के बाद 6 जून को सुनवाई का कहा गया था।
वहीं आज सेशल जज जसविंदर की कोर्ट में राजन और एटीपी के मामले में दोबारा सुनवाई हुई, जहां माननीय जज ने राजन की एंटीसिपेट्री बेल और जेल में बंद एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की रेगुलर बेल को खारिज कर दिया है। ऐसे में दोनों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
बताया जा रहा है कि विजिलेंस को जांच के दौरान राजन के खिलाफ अहम इनपुट मिले हैं। इसलिए कस्टडी में पूछताछ जरूरी है। नगर निगम का सारा कामकाज विधायक का बेटा ही देखता था। दूसरी ओर केस में फरार विधायक के समधी व राजन अरोड़ा को पकड़ने के लिए विजिलेंस की 3 विशेष टीमें लगी हुई हैं, लेकिन समधी के गिरेबान तक पहुंचने के लिए विजिलेंस के हाथ कोई सूत्र नहीं लगा था। समधी को ट्रेस करने के लिए विजिलेंस फॉरेंसिक जांच कर रही है।