
जालंधर 27 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को गिरफ्तार करने के बाद उनके करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। एक तरफ उनके परिचित, रिश्तेदार और कुछ खास दोस्त अंडरग्राउंड हुए पड़े हैं वहीं रमन अरोड़ा के खास कहे जाते पुलिसवालों पर भी गाज गिरनी शुरू हो गई है जैसे सूत्रों के मुताबिक खबर सामने आई है कि थाना दो के प्रभारी गुरप्रीत को लाइन हाजिर करके उनकी जगह नए थाना प्रभारी को लगाया गया है। विजिलेंस संबंधित पुलिस मुलाजिम से पूछताछ कर रही है।
दरअसल रमन अरोड़ा जहां निगम में अपना दबदबा बनाए हुए थे वहीं उनके अपने हलके में आने वाले थानों में भी उनकी अच्छी पैठ थी। वैसे बताया जाता है कि एसएचओ के बाद किसी एसीपी का भी नंबर लग सकता है जोकि विधायक का खास बताया जाता है। सूत्रों की माने तो विधायक के कहने पर पूर्व पुलिस कमिश्नर ने उन्हें थाना 2 का एस.एच.ओ. लगाया था। करीब 28 महीने बतौर एस.एच.ओ. ड्यूटी करने वाले गुरप्रीत सिंह 3 बार विभिन्न समय पर थाना 2 के एस.एच.ओ. लगे रहे।