
जालंधर, 08 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय के एनवायरमेंट क्लब व जुलॉजी विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के निर्देशन में इको फ्रेंडली राखी का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में त्योहार की परंपरा के साथ-साथ सस्टेनेबल व बायोडिग्रेडेबल सामान का प्रयोग करने के प्रतिक जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें इको फ्रेंडली राखी मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व इको थीम पर रंगोली मेकिंग प्रतियोगिताएं शामिल थी। इस आयोजन से छात्राओं को अपनी प्रतिभा व कला दशर्शाने का अवसर मिला। विभिन्न स्ट्रोम्स की छात्राओं ने कई प्रकार की सामग्री जैसे सूखे पत्ते, कागज, कॉटन, जूट, बीज व अन्य का प्रयोग करके शानदार प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में डिजाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता व एनवायरनमेंट क्लब की इंचार्ज डॉ. साक्षी वर्मा शामिल थे। उन्होंने छात्राओं के प्रयास की प्रशंसा की। सभी प्रतिभागियों की ई-सटीफिकेट दिए गए। छात्राओं ने स्वनिर्मित कार्ड व राखी प्राचार्या डॉ. अजय सरीन को भेंट की। डीन अकादमिक व जुलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है। समारोह का आयोजन डॉ. साक्षी वर्मा व श्री रवि कुमार के निर्देशन में हुआ। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को जीवन के हर कदम में नेचर को साथ लेकर चलने के प्रति प्रेरित किया। लैब टैक्नीशियन श्री सचिन कुमार ने पूरा सहयोग दिया।