ताज़ा खबरपंजाब

HMV कॉलेजिएट स्कूल का 12वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा

जालंधर, 16 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पंजाब स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षाओं में अपनी उत्कृष्ट सफलता के साथ एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की विरासत को कायम रखते हुए संस्था और अपने परिवार को गौरवान्वित किया। आर्ट्स वर्ग में अर्शदीप कौर ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, रवनीत ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा एवं तन्वी ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। साइंस वर्ग में नवजीत कौर ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सिमरनजीत ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, पलक जसवाल और तानिशका ने सांझा रूप से 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कामर्स वर्ग में मनप्रीत कौर एवं सिमरन कुमारी ने सांझा रूप से 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, लक्षिता डैन ने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, सोनाक्षी ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्राओं द्वारा प्राप्त शानदार अंकों के लिए संस्था प्रबंधकों ने अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने हमारी संस्था एवं हमारे प्रति विश्वास जताया जिससे छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम से अच्छे अंक प्राप्त कर अपने अभिभावकों, गुरुजनों व संस्था के मान-सम्मान में बढ़ौतरी की।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजित छात्राओं को बधाई दी एवं कहा कि एचएमवी संस्था छात्राओं का केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं करती बल्कि सर्वांगीण विकास करने में भी सक्षम है। डॉ. सोमा मरवाहा, स्कूल कोआर्डिनेटर व डीन अकादमिक ने छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं कहा कि यह संस्था छात्राओं के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है क्योंकि एक आदर्श विद्यार्थी ही देश को उन्नत बनाने में अपना योगदान दे सकता है। श्रीमती अरविंदर कौर, स्कूल को-कोआर्डिनेटर ने छात्राओं को बधाई दी व कहा कि संस्था की छात्राओं ने शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अशैक्षणिक क्षेत्र में भी उनका बहुमुखी विकास करते हुए कई गतिविधियों जैसे टैलेंट हंट, युवान एवं इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के अन्तर्गत राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में भी पुरस्कार प्राप्त कर संस्था की गरिमा एवं सम्मान को हमेशा गौरवान्वित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button