
जालंधर 01 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय में सैशन 2025-26 से नए कोर्स के तौर पर एमएससी जूलॉजी का आरंभकिया जा रहा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि एचएमवी में एमएससी जुलॉजी की योग्यता बीएससी जूलॉजी/लाइफ साइंस/बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन है। विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने
बताया कि एमएससी जुलॉजी करने के बाद बतौर रिसर्च साइंटिस्ट, टीचिंग, जुलॉजिकल सर्वे एंड वाइल्डलाइफ बायोलाजिस्ट, फिशरीज आफिसर, इकोलॉजिस्ट, एनवायरनमेंटल कंसलटेंट आदि में करियर संभावनाएं उपलब्ध हैं। एचएमवी में बेहतर जुलॉजी लैब्स, एनिमल म्यूजियम, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम, हॉस्टल, वाई-फाई कैंपस भी उपलब्ध हैं। प्राचार्या डॉ. सरोन ने कहा कि दाखिला लेने की इच्छुक छात्राएं कालेज के एडमिशन डेस्क पर संपर्क कर सकती हैं।