ताज़ा खबरपंजाब

HMV में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

जालंधर, 07 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सैल द्वारा फाइनल ईयर की छात्राओं की प्लेसमेंट व समर इंर्टनशिप के लिए पाइसॉफ्ट इनफारमैटिक्स, मोहाली द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन पाइसॉफ्ट इनफारमैटिक्स के वाइस प्रेजीडेंट व एमडी श्री हरीश चावला व बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर श्री नितिन शर्मा उपस्थित थे।

प्लेसमेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। छात्राओं ने इस ड्राइव में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न कोसों के फाइनल ईयर की छात्राओं ने ड्राइव में भाग लिया। छात्राओं ने चयन प्रक्रिया में भाग लेते हुए इंटरव्यू, लिखित परीक्षा व विभिन्न चरणों को पार किया। छात्राओं ने प्रसन्नतापूर्वक यह कहा कि कालेज की ओर से उन्हें बेहतरीन प्लेटफार्म प्रदान किया गया है। सहायक प्रो. श्री सुमित शमां ने छात्राओं को प्लेसमेट ड्राइव का महत्व बताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ करियर बनाने की भी कोशिश करते रहना चाहिए।

श्री हरीश चावला ने पाईसाफ्ट इन्फारमैटिक्स के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि इनकी कंपनी एआई, क्लाउड, कम्पयूटिंग, मशीन लर्निंग आदि पर काम करती है। उन्होंने बीसीए, बीएससी आईटी फाइनल ईयर की छात्राओं के लिए 45 दिवसीय समर ट्रेनिंग इंर्टनशिप की घोषणा की। छात्राओं ने ऑनलाइन क्विज में भी भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने प्लेसमेंट सैल के प्रयासों की सराहना की जिसके माध्यम से छात्राओं को करियर बनाने के बेहतरीन अवसर प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर प्लेसमेंट आफिसर श्री जगजीत भाटिया, श्री परमिंदर सिंह व श्री सुमित शर्मा भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button