ताज़ा खबरपंजाब

HMV में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशाप का आयोजन

जालंधर, 16 अक्तूबर (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन फैशन ब्रैंड ‘द वायलेंट ड्रेसर’ की मालिक तथा हैड डिजाइनर श्रीमती दलजीत कौर उपस्थित थे। उन्होंने विस्तारपूर्वक डिजाइन संभावनाओं तथा बिजनेस स्टार्टअप आइडिया पर चर्चा की।

सेशन में प्रमुखता से फैशन इंडस्ट्री के बदलाव, इनोवेटिव बिजनेस मॉडल, तकनीक का प्रयोग आदि पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त डिजाइन स्किल, मार्केटिंग स्ट्रैटजी ब्रैंडिंग, आर्टीफिशियल इंटैलीजैस, विजुअल असिसटेंस, सोशल मीडिया आदि पर भी बात की गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को वर्कशाप की सफलता पर बधाई दी। विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य सुश्री रवनीत कौर, सुश्री मनिका व सुश्री रीतिका भी उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button