
जालंधर, 06 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय की एम. वॉक (मेंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर एक की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवान्वित किया। गुरनीत कौर व पूजा चुघ ने 8.40 एसजीपीए प्राप्त किए।
हरप्रीत कौर व जसप्रीत कौर ने 8.20 एसजीपोए प्राप्त किए तथा कनिका ने 7.10 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर को बधाई दी।