
जालंधर, 19 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की एम. वॉक (कास्मेटालिजी एंड वैलनेस) सेमस्टर एक की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में शानदार प्रदर्शन किया है। गुरसिमर कौर ने 9.60 एसजीपीए, सिमरन ने 9.47 एसजीपीए, अदिति व रिधिमा ने 9.33 एसजीपीए, मान्यता ने 9.20 एसजीपीए,
उर्वशी व अदिति ने 9.07 एसजीपीए, वैशाली व अंतरप्रीत ने 8.93 एसजीपीए, दिशा ने 8.80 एसजीपीए तथा नंदिनी ने 8.67 एसजीपीए प्राप्त किए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा सुश्री मुक्ति अरोड़ा को बधाई दी।