
जालंधर, 03 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी कैमिस्ट्री सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने जीएनडीयू की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कालेज का नाम रोशन किया। गुलनार ग्रेवाल ने 8.81 एसजीपीए, रीतू ने 8.77 एसजीपीए, मनवीन कौर ने 8.77 एसजीपीए तथा सुरभि शर्मा न 8.23 एसजीपीए प्राप्त कर कालेज को गौरवान्वित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा श्रीमती दीपशिखा को बधाई दी।