Uncategorized
HMV की BA सेमेस्टर-5 (हिन्दी ऑनर्स) की छात्राओं ने किया गौरवान्वित

जालंधर, 26 जनवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की बीए सेमेस्टर-5 (हिंदी ऑनर्स) की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए कालेज का नाम रोशन किया है।
नवनीत ने 100 में से 71 अंकों से प्रथम, नेहा ने 69 अंकों से द्वितीय तथा सना ने 64 अंकों से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया, श्रीमती पवन कुमारी व डॉ. दीप्ति धीर भी उपस्थित थी।