आप की नाकामी से लोग परेशान, गंदा पानी पीने को मजबूर सीवरेज व्यवस्था खराब : जिला कांग्रेस कमेटी

जालंधर 25 जुलाई (धर्मेन्द्र सौंधी) : शहर में आम आदमी पार्टी (आप) की अगुवाई वाली स्थानीय सरकार के खराब प्रदर्शन से परेशान जालंधर के निवासी गंदा और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। शहर के कई इलाकों में पीने के पानी में सीवरेज की बदबू व गंदगी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। टूटी सड़कों, बंद पड़े सीवरेज सिस्टम और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी ने आम जनता को बेहाल कर दिया है इस स्थिति के विरोध में कांग्रेस पार्टी के सभी स्थानीय नेताओं ने एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया।
धरना स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय प्रशासन व सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जालंधर के विकास की बातें सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई हैं।कांग्रेस नेताओं ने जताई नाराज़गी: धरने के दौरान नेताओं ने कहा: “सड़कों की हालत ऐसी है कि चलना मुश्किल हो गया है, सीवरेज पूरी तरह ठप है, और लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं।
आम आदमी पार्टी सिर्फ वादे करती है, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखता।”स्थानीय लोगों ने भी उठाई आवाज़: धरने में शामिल हुए स्थानीय निवासियों ने भी नाराजगी जताई और बताया कि:कई इलाकों में 1 हफ्ते से साफ पानी नहीं आया।बरसात के दौरान नालियों का ओवरफ्लो आम बात हो चुकी है सड़कों में इतने गड्ढे हैं कि दोपहिया वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं।कांग्रेस का ऐलान: कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो वे जनांदोलन शुरू करेंगे और नगर निगम कार्यालय का घेराव करेंगे।