ताज़ा खबरपंजाब

CM मान और केजरीवाल ने नई बसों को लेकर किया ऐलान, इस दौरे के दौरान बाजार रहे बंद

पटियाला, 02 अक्तूबर (ब्यूरो) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पटियाला पहुंचे। जहां सीएम मान और अरविंद केजरीवाल ने पटियाला के माता कौशल्या अस्पताल में बने नए वॉर्ड का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों का हालचाल पूछा। इसके बाद वह पटियाला-संगरूर रोड स्थित न्यू पोलो ग्राउंड (एविएशन क्लब) में पहुंचे, जहां पर पहुंच कर उन्होंने स्वस्थ पंजाब अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 550 करोड़ रुपए की लागत से अस्पताल अपग्रेड होंगे। कम्यूनिटी सैंटर भी अपग्रेड किए जाएंगे। केजरीवाल और सीएम मान के माता कौशल्या अस्पताल में आगमन को लेकर आसपास के बाजार पूरी तरह से बंद कर दिए गए। इस दौरान किसी भी दुकानदार को दुकान खोलने की इजाजत नहीं थी। 

अस्पताल में आईसीयू का उद्घाटन करने के बाद सी.एम मान व केजरीवाल रैली की गई। इस दौरान सी.एम मान ने संबोधितर करते हुए कहा कि 10 साल में आप राष्ट्रीय पार्टी बन कर उभरी है। पंजाब में आज से स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक अस्पतालों में लोगों रैफर करते करते ही उसकी जान चली जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने आगे युवाओं के ऐलान करते हुए कहा कि गांवों से शहर व शहर से गांवों के लिए बस चालू की जाएंगी। ये बसें 30-35 सीटों वाली होंगी। पंजाब में 12 हजार गांव हैं और हर गांव में बसें दी जाएंगी जिससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगे। ये बसें आवाजाही सुबह-दोपहर व शाम की होगी। लोगों को काफी सहूलत मिलेगी और युवाओं को रोजगार।

सीएम मान ने युवाओं को बसें दी जाएंगी जिससे उन्हें काम मिलेगा। हर बस में ड्राइवर कंडकर होने से युवाओं को काम मिलेगा। वहीं इस दौरान सीएम मान ने कहा कि पंजाब की ‘आप’ सरकार के पास पैसों का पूरा हिसाब है कि कितना कर्जा उठाया और कहां-कहां पर खर्च किए हैं। पैसा खाना हमारी फितरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कल पंजाब गवर्नर को 50 हजार करोड़ रुपए के कर्ज का हिसाब देंगे।सीएम मान ने आगे कहा कि पंजाब के पास पैसों की कमी नहीं है बस नीयत साफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 50 हजार 741 करोड़ की इंडस्ट्री लगनी शुरू हो गई है। सीएम मान ने पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आपस में कुर्सी व खाते बांटे हुए है। चींटीयों की तरह एक दूसरे से टकराते फिर रहे हैं।

बागबानी घोटाले में 38 करोड़ 12 लाख रुपए वापस आ गए हैं। विरोधियों पर तीखा निशाना करते हुए कहा कि सभी आपस में मिले हुए हैं, कोई किसी के हक में बयान दे रहा हैं और कोई किसी के हक में। पता ही नहीं चल पा रहा है कौन किस पार्टी में है। उन्होंने आगे कहा कि देश में सबसे ज्यादा 2 लाख 79 हजार एमएसएमई पंजाब में रजिस्टर्ड हुए हैं। रोजगार को लेकर उन्होंने कहा कि डेढ़ साल में वह 37 हजार नौकरियां दे चुके हैं। पंजाब में बिजली बिल जीरो किए गए। पंजाब 88 प्रतिशित घरों में बिजली जीरो आ रहे हैं। गारंटियां पूरी करने का समय आ गया है। धान के सीजन में किसानों को 11-12 घंटे बिजली मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button