
जंडियाला, 28 मई (दृव टकियार) : एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो नौजवानो की जान चली गई और एक युवक गंभीर। घटना जंडियाला- फगवाड़ा मेंन रोड पर राधा स्वामी सत्संग घर के पास की है।
जहाँ दो गाड़ियों की आमने सामने से टक्कर होने से यह दुर्घटना हुई। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो गाड़ी जंडियाला से फगवाड़ा की ओर जा रही थी, तभी राधा स्वामी सत्संग घर के पास फगवाड़ा की ओर से आ रहे एक भार वाले वाहन पिकअप से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो गाड़ी में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरी गाड़ी की ड्राइवर की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे सिविल हॉस्पिटल नकोदर रेफर किया गया।
मृतक नौजवानो की पहचान हरकमल सिंह व बलदेव सिंह पुत्र जतिंदर सिंह निवासी तलवन के रूप में हुई हैं। पुलिस चौंकी जंडियाला के प्रभारी एएसआई गुरविंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर बनती कार्रवाई कर रहे है।






















