दुख्द समाचारताज़ा खबरपंजाब
गांव मोहद्दीपुर के पूर्व सरपंच श्री शाम लाल की आत्मिक शांति हेतु सुखमनी साहिब का पाठ कल 16 को

जालंधर 15 अक्टूबर (हरजिंदर सिंह) : गांव मोहद्दीपुर के पूर्व सरपंच श्री शाम लाल का 8 अक्तूबर को आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए सुखमनी साहिब का पाठ श्री शाम लाल के घर मोहद्दीपुर गांव के डॉक्टर बी आर आंबेडकर पार्क में
कल 16 अक्तूबर को सुबह 11 बजे होगा। श्री शाम लाल लंबे समय तक कचहरी के कामों से भी जुड़े रहे। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।