ऑल पंजाब एकता टिप्पर यूनियन की चेतावनी : अवैध वसूली बंद करें, नहीं तो 31 जुलाई से 15 दिन की हड़ताल

जालंधर 28जुलाई (इंद्रजीत सिंह) : ऑल पंजाब एकता टिप्पर यूनियन ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया है कि खनन सामग्री के ट्रांसपोर्ट पर जबरन एक्स फॉर्म, एम फॉर्म और क्यू फॉर्म की मांग कर लगभग 2 लाख रुपये तक के चालान काटे जा रहे हैं। यूनियन ने इसे अवैध वसूली करार दिया है और स्पष्ट किया है कि यदि 30 जुलाई तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 31 जुलाई से 15 दिन की राज्यव्यापी हड़ताल की जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाए गए मुख्य मुद्दे: जीएसटी बिल के बावजूद फॉर्म की मांग गलत:
यूनियन नेताओं ने कहा कि जैसे सीमेंट, सरिया, टाइल्स जैसी खनन से बनी वस्तुओं पर सिर्फ जीएसटी बिल ही चलता है, वैसे ही रेत-बजरी पर भी अन्य किसी फॉर्म की जरूरत नहीं होनी चाहिए।खनन विभाग द्वारा दो लाख तक के चालान:
वाहन चालकों से जबरन एक्स/एम/क्यू फॉर्म की मांग की जा रही है। ये चालान मनमाने तरीके से लगाए जा रहे हैं जिससे परिवहन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
रोड टैक्स में भारी बढ़ोतरी का विरोध:
यूनियन का कहना है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने पुराने वाहनों पर एक वर्ष का रोड टैक्स कर दिया है, जबकि पहले यह तिमाही होता था। रजिस्ट्रेशन पर चार साल का एडवांस टैक्स भी अनुचित बताया गया। सरकार को अंतिम अल्टीमेटम:
यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर 30 जुलाई तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला, तो 31 जुलाई से 15 दिनों की हड़ताल शुरू होगी। यदि उसके बाद भी सरकार नहीं मानी, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।