
लुधियाना, 19 जून (ब्यूरो) : पंजाब में आज एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। लुधियाना में वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।
जोरों-शोरों से मतदाता वोटिंग के लिए पहुंच रहे
बता दे कि जोरों-शोरों से मतदाता वोटिंग के लिए पहुंच रहे है। वहीं 11 बजे तक 21.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बता दे कि लुधियाना वेस्ट विधानसभा हल्के के आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की गोली लगने से मौत हो गई थी जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी।
वहीं चारों पार्टी के उम्मीदवारों ने भी वोट डाल दिया है। बता दें कि इस सीट पर कुल 1,75,469 मतदाता हैं, जिनके लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी और इसका रिजल्ट 23 जून को घोषित किया जाएगा।
कांग्रेस ने आप पर लगाया बड़ा आरोप
वहीं वोटिंग के बीच AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा और कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु के बीच बहसबाजी हो गई है। ममता आशु ने आरोप लगाया कि चुनावी माहौल को बिगाड़ने के लिए AAP ने बाहरी शहरों से गुंडे बुलाए हैं।