कनाडा में पंजाब के युवक की गोलियां मारकर हत्या

कनाडा, 07 जून (ब्यूरो) : विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
पंजाब के युवक की गोली मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा में पंजाब के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान इंद्रपाल सिंह के रूप में हुई है जो लुधियाना जिले के गांव जंड का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताया जा रहा कि इंद्रपाल कनाडा में ऊबर टैक्सी चलाता था। अभी घर के बाहर आकर उसने टैक्सी पार्क ही की थी कि अचानक एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर उस पर 4 गोलियां चलाई। गोली लगने से इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक इंद्रपाल सिंह की फाइल फोटो
जानकारी अनुसार इंद्रपाल करीब डेढ़ वर्ष पहले कनाडा के एडमंटन में गया था। वहां वह टैक्सी चलाने का काम करता था। इंद्रपाल की पत्नी गर्भवती है। उसने अपनी पत्नी को वर्क परमिट (Work Permit) पर अपनी पत्नी को बुलाया था। वहां वह अपनी पत्नी और 8 साल की बेटी के साथ रहता था।