ताज़ा खबरपंजाब

शहीद भगत सिंह चौक सैनेटरी एसोसिएशन ने विधायक बावा हैनरी से की बिशेष मुलाकात और दिया मांग पत्र

जालंधर (कबीर सौंधी ) : पंजाब स्टेट डेवलपमेंट टैक्स (पी.एस.डी.टी.)के नाम पर व्यापारियों और कारोबारियों को भेजे जा रहे नोटिस पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए शहीद भगत सिंह चौक सेनेटरी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मुकेश वर्मा की अध्यक्षता में चेयरमैन अजय चोपड़ा के कहने अनुसार अपने इलाके के विधायक श्री बावा हेनरी जी से मिले और मांग पत्र दिया इस मौके पर जरनल सेक्रेटरी मुकेश वर्मा के साथ कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह गुजराल, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र मनचंदा,संजीव कुमार, पंकज चावला सभी सदस्यों ने विधायक बावा हेनरी जी से कहा जब 3 साल पहले यह टैक्स लगाने की घोषणा की गई थी तो उस समय फोरम के रोष के बाद आश्वासन दिया गया था कि इसे लागू नहीं किया जाएगा।अब एकदम जी. एस. टी. विभाग ने पिछले 3 साल के लिए टैक्स संबंधी नोटिस भेजकर व्यापारी एवं कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। ऐसे हालात में व्यापार एवं कारोबारी को कोई राहत प्रदान करने की जगह नया बोझ डालना उचित नहीं है , व्यापारी नेताओं ने इसे गब्बर सिंह टैक्स पार्ट 2 कहते हुए, इसे वापस लेने की मांग की है । व्यापारी नेताओं ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते व्यापार उद्योग पहले ही संकट में है और कोरोना की दूसरी लहर भी दस्तक दे रही है ऐसे हालात में सरकार की ऐसी मनमानी उचित नहीं है इसे हर हाल में वापस लिया जाए विधायक बावा हेनरी जी ने सभी एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया है की इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान निकाला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button