ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में लड़ा जाएगा जालंधर उपचुनाव, आम आदमी पार्टी भारी मतों से दर्ज करेगी जीत

जालंधर, 22 जून (कबीर सौंधी) : आम आदमी पार्टी ने जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को अपनी चुनावी अभियान की शुरुआत की। पार्टी ने उपचुनाव के लिए अपने 10 वादे जारी किए और जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता काम करने वाली पार्टी को ही वोट करेगी।

जालंधर में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी की ओर से कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और श्री आनंदपुर साहिब से आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने 10 वादे वाला घोषणापत्र जारी किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप विधायक रमन अरोड़ा, लोकसभा चुनाव के लिए जालंधर से पार्टी के उम्मीदवार रहें पवन कुमार टीनू भी मौजूद थे।

लोक कल्याणकारी कार्यों के आधार पर लड़ेंगे

इस मौके पर आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा अपने काम के आधार पर चुनाव लड़ती है। यह चुनाव भी हम मुख्यमंत्री भगवंत मान के लोक कल्याणकारी कार्यों के आधार पर लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पिछले दो सालों के दौरान हर क्षेत्र में काफी सुधार किया है। आज पंजाब के 90 प्रतिशत परिवार के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। खेतों को नहर का पानी मिल रहा है और किसानों को खेती के लिए दिन में ही पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जा रही है।

43000 नौजवानों को सरकारी नौकरियां

सरकार ने दो साल के दौरान करीब 43000 नौजवानों को बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के सरकारी नौकरियां दी। हर तरह के माफिया पर लगाम लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं शहीदों के परिवार को आप सरकार एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दे रही है।

कंग ने कहा कि यह चुनाव भ्रष्ट और धोखेबाज बनाम ईमानदार और योग्य व्यक्ति के बीच है। हमें पूरा भरोसा है कि जनता इस चुनाव में धोखेबाजों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ही पार्टी के साथ धोखा के कारण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत काफी पढ़े-लिखे और समझदार इंसान हैं। इनका परिवार दो पीढ़ी से जालंधर की जनता की सेवा कर रहा है। इनके पिता चुन्नी लाल भगत ने नगर निकाय मंत्री रहते हुए जालंधर और पंजाब के विकास के लिए काफी अच्छे काम किए।

वहीं कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अब खुद जालंधर में रहेंगे। इससे पूरे दोआबा के लोगों को सीएम से मिलने और अपनी समस्याएं बताने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा हमें पूरा यकीन है कि मान सरकार के द्वारा पिछले दो सालों में पंजाब के विकास के लिए किए गए ऐतिहासिक कामों के कारण हम भारी अंतर से यह चुनाव जीतेंगे।

AAP ने लोगों से किए 10 वादे

1-हर इलाके में पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर वर्क्स लगाए जाएंगे।

2- पूरे हलके के लिए नया और बड़ा सीवरेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट स्थापित किए जाएंगे।

3- बस्ती शेख, बस्ती दानिशमंदां, बस्ती गुजा, बस्ती पीर दाद और मिठू बस्ती समेत हलके में बिजली के तारों के जाल को खत्म करने के लिए बिजली बोर्ड को लिखती निर्देश दिेए जाएंगे।

4- हलके के हर गली-मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे और उनके देख-रेख का प्रबंध किया जाएगा।

5-नशा तस्करी खत्म करने के साथ-साथ, बस्ती दानिशमंदा, बस्ती भार्गव कैम्प और बस्ती थावा खेल में लाटरी माफिया का कानूनी तौर पर सफाया किया जाएगा

6- वरयाना स्थित कूड़े के ढ़ेर को साफ किया जाएगा

7- हर मोहल्ला क्लीनिक में माहिर डाक्टर, सभी टैस्ट और मुफ्त दवाईओं का मिलना यकीनी बनाया जाएगा

8- हलके के लोगों की सुरक्षा के लिए जे.पी नगर, मॉडल हाउस और हरबंस नगर इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

9- सभी पुरानी सड़कों को नया बनाय जाएगा और साथ ही हलके की मुख्य सड़कें, बस्ती दानिशमंदां रोड और बस्ती थावा खेल रोड की चौड़ाई 120 फीट की जाएगी

10- गौतम नगर में नया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button