ताज़ा खबरपंजाबहादसा

स्कूटी को बचाते-बचाते गाड़ी टकराई पेड़़ से, 2 महिला टीचर जख्मी

तलवाड़ा (जसवीर सिंह पुरेवाल) : आज तलवाड़ा में एक एक्टिवा को बचाते हुए एक आल्टो कार पेड़ से टकराने के कारण स्कूटी सवार दो महिलायें जख्मी हो गई |जानकारी के अनुसार दोपहर स्कूल में छुट्टी के वाद डीएवी स्कूल की टीचर ममता भाटिया अपनी सहयोगी टीचर रंजना देवी को उसके घर तलवाड़ा के साथ लगते गाँव डोहर छोड़ने जा रही थी

तो सड़क को क्रास करते वक्त उनकी स्कूटी नम्बर पी.बी 07-ए.टी-6140 , मुख्य सड़क पर जा रही आल्टो कार नम्बर पी बी 07 -एके-1877 से जा टकराई ,टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार अन्यंत्र होकर पेड़ से जा टकराई। कार को तलवाड़ा ब्लाक के गाँव रजवाल के तरसेम सिंह चला रहे थे |कार पूरी तरह टूट गई जबकि स्कूटी सवार दोनों स्कूल टीचर को जख्मी हालत में बीबीएमबी अस्पताल लेजाया गया यहाँ गंभीर हालत में हुई जख्मी ममता भाटिया पत्नी अरुण भाटिया को जालंधर रेफर कर दिया गया |

मौके पर एएसआई निर्मल सिंह और वरिंदर सिंह पहुंचे उन्होंने बताया कि जख्मी महिला जिसे वाहर रेफर किया गया है के वयान के वाद ही अगली कारवाई हो सकेगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button