
जालंधर, 18 फरवरी (कबीर सौंधी) : जालंधर के अंतर्गत आते भोगपुर के पास उस वक्त एक भीषण हादसा हो गया, जब तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
लोगों ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं मृतक युवक की पहचान सन्नी निवासी भोगपुर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम भोगपुर स्थित गांव लाहाडाडी बस स्टैंड के पास हुआ था। सन्नी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भोगपुर की ओर जा रहा था। इतने में सामने से आ रही मोटरसाइकिल के साथ सन्नी की टक्कर हो गई। दोनों के बीच हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सन्नी की मौत हो गई और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद राहगीरों की मदद से जख्मी हुए मोटरसाइकिल सवार को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। वहीं, सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
सन्नी के मुंह पर काफी गंभीर चोटें आई थीं। जिससे उसका काफी खून बह गया था। पुलिस आज शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। वहीं, सन्नी की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुराहाल है। आज पुलिस मामले में परिवार के बयान दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई करेगी।