
जंडियाला गुरु, 30 दिसंबर (कंवलजीत सिंह) : श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या से अक्षत कलश जंडियाला गुरु पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के रूप में अक्षत कलश को श्री रघुनाथ डालियाना मंदिर से मंदिर श्री भद्रकाली ले जाया गया और श्रद्धा और विधिपूर्वक सभी के दर्शनों हेतु स्थापित कर दिया गया । श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया । इस अवसर पर केशव अरोड़ा, संजीव यादव, एडवोकेट सत्य पाल, फतेह सिंह, तेजपाल सिंह, मुकेश कुमार सोनी, मनदीप शर्मा, संजीव धवन, रॉकी जैन, राहुल पसाहन, मदन मोहन मेहता, मुनीश जैन, गगन आनंद, हीरा मेहता, सन्नी विनायक, राजेश कक्कड़, सुरेश कुमार, चाहत मिगलानी, त्रिलोक चंद, पंकज शर्मा, दीपक विनायक, आशु अरोड़ा, सोनू कुमार, बलराम सूरी, राजिंदर कुमार, नीटू सूरी, राजेश कनौजिया, गुलशन सेठी आदि मौजूद थे।