
जालंधर (कबीर सौंधी) : थाना न. 2 की पुलिस ने अवैध शराब सहित 1 तस्कर को किया गिरफ्तार। आरोपी की पहचान अर्जुन उर्फ शेंकि पुत्र अशोक कुमार वासी शास्त्री नगर के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर स्विफ्ट गाड़ी पीबी 23 आर 0251 और दो पेटी शराब मार्का राॅयल स्टैग सहित कबू किया है। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी अपने ग्राहकों को शराब सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।