
ज़रा सी असावधानी विनाश लाती है : नवजीत भारद्वाज
मां बगलामुखी धाम में सम्पूर्ण फलदाई मासिक हवन यज्ञ का आयोजन
जालंधर, 26 फरवरी (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमानो से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इंद्रियों को विषयों के दल-दल में हम फंस कर सुख की कामना करते हुए एक के बाद दूसरा पाप करते हुए जिये जा रहे हैं। इसका परिणाम केवल दुख और कष्ट है। पाप को कभी छोटा न समझा, क्योंकि विष किसी के भी प्राण ले सकता है।
नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार एक छोटा बीज विशालकाय वृक्ष देने में सक्षम होता है, उसी प्रकार एक छोटा पाप हमारा अनर्थ करने में पूर्णता सक्षम होता है उन्होने अपनी बात को विस्तार देते हुए कहा कि मन में यह कभी विचार न लाना कि काम, क्रोध और लोभ का क्षणकि आवेश हमारा क्या बिगाड़ सकता है। इनसे सदा सावधान रहो, क्योंकि जरा सी असावधानी विनाश लाती है। इस जन्म में यदि मनुष्य कल्याण नहीं हुआ, तो किसी जन्म में नहीं हो सकता। यह हमारे पर प्रभु की अपार कृपा है कि उन्होंने हमें मनुष्य जन्म दिया।
इस अवसर पर श्रीकंठ जज, प्रीतपाल सिंह,विवेक सहगल, रुपिंदर सिंह, अभिषेक चुघ, शेखर सेठ,संजीव सोंधी, रविन्द्र बांसल,अमित,अमरेंद्र कुमार शर्मा,राकेश प्रभाकर, मुनीश शर्मा,रोहित बहल, जोगिंदर सिंह, किशोर शर्मा, मोहित बहल,गोपाल मालपानी, गुलशन शर्मा,हंसराज राणा,
समीर कपूर, संजीव शर्मा,सौरभ अरोड़ा,रुपा अरोडा, मंदीप कौर, विनोद खन्ना,संदीप रल्हन, मुकेश चौधरी,यज्ञदत्त, पंकज उपाध्याय,राजेश महाजन, संजीव शर्मा,मानव शर्मा, पूनम प्रभाकर,ठाकुर बलदेव सिंह,आशा रानी,वावा खन्ना, सुनील जग्गी,प्रिंस, दीपक, रोहित मल्होत्रा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।






















