ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर हार्ट सेंटर में बिना डिग्री डॉक्टर ने किया इलाज, महिला मरीज की मौत का मामला गरमाया

डा. अमित जैन और डा. संजीव पांडे पर हो कार्रवाई: जसमेर सिंह

जालंधर 13 सितंबर (ब्यूरो) : महानगर में बिना योग्यता के डॉक्टरी करने वाले एक डॉक्टर व उस डॉक्टर को जालंधर हार्ट सेंटर में अहम कार्यभार सौंपने वाले दूसरे डॉक्टर के खिलाफ पंजाब प्रेस क्लब में मंगलवार को प्रैस कांफ्रेंस हुई। प्रैस कांफ्रेंस में जसमेर सिंह निवासी गुरजयपाल सिंह ने बताया कि उनकी माता जी जोगिंदर कौर को उन्होंने जालंधर हार्ट सेंटर (डा. अमित जैन) के पास उन्होंने 16 अप्रैल 2022 को एडमिट करवाया था, जहां उनका निधन हो गया। निधन के बाद उन्हें पता चला कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी माता जी का निधन हुआ है क्योंकि आईसीयू में जिस डा. संजीव कुमार की ड्यूटी थी वे तो इस योग्य भी नहीं है कि आईसीयू में ड्यूटी दे सकें। आरटीआई के माध्यम से उन्हें पता चला कि डा. संजीव पांडे की डिग्री भी फर्जी है। उन्होंने कहा कि डा. अमित जैन को भी चाहिए था इस अयोग्य डाक्टर को अहम जिम्मेवारी न देते। इनकी लापरवाही से उनकी माता जी का निधन हो गया। 

जसमेर सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन आफिस में भी उन्होंने शिकायत की और अब उनका केस अमृतसर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि ऐसे डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और मरीज की जान न जाए। इस संबंध में दोनों डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगर वे अपना पक्ष रखना चाहें तो उनका पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button