
चंडीगढ़, 03 सितंबर (ब्यूरो) : खबर है कि पंजाब सरकार ने गौरव यादव को ही डीजीपी बनाए रखने का ऑर्डर जारी कर दिया है। वहीँ UPSC की मंजूरी से DGP लगे वीके भावरा को पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चेयरमैन बनाया गया है। इसके मद्देनज़र सरकार ने यह ऑर्डर जारी कर दिए है । आपको बता दे कि वीके भावरा कल छुट्टी से वापस लौट रहे हैं। आपको बता दे कि राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार के वक्त वीके भावरा DGP बने थे। उनकी नियुक्ति UPSC से आए पैनल के बाद की गई थी ।