
नई दिल्ली, 15 अगस्त (ब्यूरो) : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला पर तिरंगा फहराया। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह हर साल स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित करते आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के ये महापर्व 140 करोड़ लोगों का पर्व है, आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों और गर्व का पल है. हृदय उमंग से भरा हुआ है, देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है।
पीएम मोदी ने 103 मिनट का भाषण दिया, जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों तक, कई अहम मुद्दों पर सरकार के विजन को बताया.
लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी की 5 बड़ी घोषणाएं
1. क्या है हाईपावर डेमोग्राफी मिशन… पीएम मोदी ने किया ऐलान, घुसपैठियों के खिलाफ सीमावर्ती इलाकों में नया अभियान
2. मिशन सुदर्शन चक्र का ऐलान, 10 सालों में देश के बड़े स्थलों को मिलेगा नया सुरक्षा कवच
3. पीएम विकसित भारत रोजगार योजना
4. नए जीएसटी सुधारों का दिवाली तक तोहफा
5. मोदी दीवार बनकर खड़ा है… किसानों-मछुआरों के हितों से कोई समझौता नहीं