
जालंधर, 26 जुलाई (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय की बी. कॉम सेमेस्टर-6 की छात्राओं ने जीएनडीयू के मई 2025 के परीक्षा परिणाम में पहले तीन स्थानों पर कब्जा करके कालेज का नाम रोशन किया है। शामली शर्मा ने 2100 में से 1739 अंक लेकर प्रथम, हर्षदीप कौर ने 1685 अंक लेकर द्वितीय, श्रुति मल्हन ने 1670 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इनके अतिरिक्त खुशी गोगना व तान्या वर्मा ने क्रमशः 1618 व 1617 अंक लेकर मेरिट स्थान हासिल किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन न छात्राओं व विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली को बधाई दी तथा भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. काजल पुरी व श्रीमती सविता महेंद्र भी उपस्थित थे।