
कपूरथला, 16 जून (ब्यूरो) : लुधियाना में उप चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के हक में सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों द्वारा प्रचार किया जा रहा है। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता के हक में प्रचार करने पहुंची। इस दौरान दिल्ली की सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंजाब में किए गए कार्यों की उपलब्धियों का जिक्र किया। जहां दिल्ली सीएम ने श्री करतारपुर साहिब कोरिडोर का भी जिक्र किया।
लेकिन इस दौरान दिल्ली सीएम श्री करतारपुर साहिब को करतार सिंह बोल गई। जिसको लेकर अब पंजाब में राजनीति गरमा गई। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर जमकर निशाना साधा। सासंद कांग ने आरोप लगाए है कि सीएम रेखा गुप्ता ने की बेअदबी की है। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता ने जानबूझ कर गुरुओं का सत्कार नहीं किया।
सासंद ने कहाकि सिखों के पवित्र स्थान श्री करतारपुर साहिब कोरिडोर को जिस तरह से करतार सिंह कहा और श्री करतारपुर साहिब कोरिडोर के सत्कार ना देकर उसकी बेअदबी की है। उन्होंने कहा कि यह चीज दर्शाती है कि भाजपा की अंदर से मानसिकता मुग़लों वाली है। सासंद ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब वह जगह है, जहां श्री गुरु नानक देव जी ने 18 साल बिताए और खुद हाथों से खेती करके लोगों को कीरत करना सिखाया, उसे स्थान का नाम इस तरीके से लेना निंदनीय है। श्री करतापुर साहिब की जिस तरह से शब्दावली का इस्तेमाल दिल्ली सीएम ने किया है उन्हें पंजाबी माफ नहीं करेंगे, इस चुनाव में पंजाब के लोग जल्द सबक सिखाएंगे।