ताज़ा खबरपंजाब

धन धन बाबा हंदाल जी की तरफ से तीसरा क क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया

जंडियाला गुरू, 12 फरवरी (कंवलजीत सिंह) : जंडियाला गुरु में बाबा हंदाल की तरफ से तीसरा क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया।यह टूर्नामेंट गुरप्रीत सिंह चंदी और समीर संदल की अगुवाहि में किया गया । इसमें मुख्य मेहमान बाबा हंदाल के संचालक बाबा परमानंद डॉ मंगल सिंह किशनपुरी विशेष तौर पर पहुंचे और इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया और इसमें फाइनल जेतु टीम आर सी सी जंडियाला गुरु ने जीत हासिल की जिसको 11हजार रुपए ट्रॉफी देकर समानित किया और दूसरे नंबर पर आई टीम को 7100रुपए व ट्रॉफी देकर समानित किया गया।

इस मौके पर डॉ मंगल सिंह किशनपुरी ने कहा कि पंजाब की युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धस गई है इस लिए नोजवान पंजाब को छोड़कर बाहर जा रहे है। इसलिए हमको ज्यादा से ज्यादा पंजाब में खेल करवाने चाहिए। और युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए उनको खेलों की तरफ प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर सविंदर सिंह चंदी स्वरूप सिंह , अमर सिंह मोहिंदर सिंह आदि हाजिर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button