ताज़ा खबरपंजाब

आप विधायक की पत्‍नी पर डीसी से बदसुलूकी का आराेप, कार्यक्रम से रोते हुए गई महिला डीसी

फरीदकोट, 24 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर में आप विधायक द्वारा किया विवाद अभी थमा नही है कबअब फरीदकाेट में अब आप विधायक गुरदित सेखों की पत्‍नी द्वारा जिले की महिला डीसी के साथ दुर्व्‍यवहार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आप विधायक की पत्‍नी ने एक कार्यक्रम के दौरान डीसी से दुर्व्‍यवहार किया परेशान डीसी कार्यक्रम अधूरा छोड़कर चली गईं।

फरीदकोट में बाबा फरीद जी के प्रकाश पुर्व पर चलते हुए संगीत कार्यक्रम मे जिसमें सूफी गायक सतिंदर सरताज परफॉर्म कर रहे थे

कार्यक्रम में विधायक सेखों की पत्नी बेअंत कौर भी पहुंची, लेकिन उन्हें वीवीआइपी श्रेणी में कुर्सी नहीं मिली। इससे नाराज होकर वो कार्यक्रम छोड़ कर चली गईं। बाद में जिला प्रशासन के अधिकारी उन्हें मनाकर वापस ले आए।

इसके बाद मेहमानों व अफसरों के लिए रखे गए रात्रि भोज के दौरान बेअंत कौर ने सभी के सामने डीसी रूही डुग को फटकार लगाई और अभद्रता की वहां मौजूद अधिकारियों के अनुसार ऐसे व्यवहार से आहत डीसी रोते हुए कार्यक्रम से चली गईं।

जिस समय विधायक की पत्नी ने डीसी को फटकार लगाई, उस समय बाबा फरीद विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डा. राज बहादुर के साथ दुर्व्‍यवहार कर चर्चा में आने वाले स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा, विधायक गुरदित सेखों, डिवीजनल कमिश्नर व कई आप वर्कर वहां मौजूद थे। मामला आइएएस एसोसिएशन तक पहुंच गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष वेणु प्रसाद ने भी डीसी से दुर्व्‍यवहार की पुष्टि की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button