
जालंधर, 07 जुलाई (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की छात्राओं ने मई 2025 में होने वाली सीए इंटर और फाउंडेशन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर संस्था का नाम रोशन किया। बी.कॉम की छात्रा धृति मलहन और एकता गुप्ता ने सीए इंटर ग्रुप II उत्तीर्ण किया है। प्रभनूर कौर, भावना वर्मा और कोमलदीप कौर ने सीए इंटर ग्रुप I उत्तीर्ण किया है।
बी.कॉम (एफएस) की छात्रा उर्वशी ने सीए फाउंडेशन परीक्षा उत्तीर्ण की है। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभागाध्यक्ष श्रीमती मीनू कोहली, शिक्षकों और छात्राओं को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।