
जालंधर, 05 नवंबर (हरजिंदर सिंह) : अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद हिंदू संगठनों की तरफ से दिए गए पंजाब बंद के आह्वान का असर जालंधर में देखने को नहीं मिला। शनिवार को जालंधर में रोजाना की तरह दुकानें खुलीं, बाजार सजे और लोगों की चहल-पहल दिखी। हालांकि कुछ शिव सैनिकों ने संविधान चौक पर प्रदर्शन करके सुधीर सूरी को बलिदानी का दर्जा दिए जाने की मांग की।
वहीं, शहर में नगर कीर्तन होने की वजह से भी बंद को लेकर किसी ने कोई समर्थन नहीं दिया। इस दौरान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। शहर के हर चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी।
पुलिस कमिश्नर गुरुशरण सिंह और बाकी सारे अधिकारी खुद सुरक्षा पर नजर रखे हुए थे। नगर कीर्तन के लिए भी पुलिस ने शहर की कई हिस्सों में रूट डायवर्ट किए थे। वहां पर भी पुलिस तैनात रही। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर भी शहर भर में शहरी और देहाती पुलिस चौकस रही।
प्रधानमंत्री मोदी हवाई रास्ते से पहुंचे लेकिन फिर भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। इसके अलावा जालंधर में नगर कीर्तन के दौरान सिख नेता अमृत पाल सिंह के पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस अतिरिक्त अलर्ट पर लगी हुई है। अमृतपाल शाम तक जालंधर पहुंच सकते हैं।
पुलिस कर रही वीडियो की जांच
उधर दोपहर को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक व्यक्ति बस स्टैंड पर लड्डू बांधते हुए नजर आ रहा है। खुद ही लोगों से कह रहा है कि उससे लड्डू बांटने का कारण पूछा और खुद ही जवाब दे रहा है कि हिंदू नेता सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, इस खुशी में लड्डू बांट रहा है। पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है।






















