ताज़ा खबरपंजाब

लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

जालंधर, 30 दिसंबर (कबीर सौंधी) : एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर एसपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की अगवाई में डीएसपी बलबीर सिंह की देखरेख में थाना मकसूदा की पुलिस ने लूटपाट की वारदातो को अंजाम देने वाले गैंग के दो सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियारो सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान हरजोत सिंह पुत्र कुलबीर सिंह वासी इब्न पिंड, गौरव सिमर पुत्र विनोद कुमार नंबरदार वासी संगल सोहल के रूप में हुई है।

एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि थाना मकसूदा के प्रभारी सिकंदर सिंह ने 28 दिसंबर को टी पॉइंट अड़ा वरयाना पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार उक्त आरोपी आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी गौरव बाइक छोड़कर भाग गया । पुलिस ने आरोपी और हरजोत को गिरफ्तार कर उससे एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक खोल बरामद किया।

 पूछताछ के दौरान हरजोत ने बताया कि उसका गुरदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी भईया मंडी के घर पैसों के लेन देन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था । जिस कारण हरजोत ने गोली चलाई , जो गुरजीत की पसली में लगी। जिसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। आरोपी हरजोत ने यह भी बताया कि इन तीनों ने मिलकर पिछले देहात क्षेत्र में कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है।

पुलिस ने आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर उससे एक देसी कट्टा और दो देसी पिस्तौल बरामद किए। पूछताछ के दौरान हरजोत ने यह भी बताया कि यह पिस्तौल उसने मनिंदर सिंह उर्फ बॉबी पुत्र कुलविंदर सिंह वासी अली चक के साथ जाकर यूपी से लेकर आए थे। मनिंदर सिंह को 2 महीने से पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी। पुलिस ने दावा किया है कि इस गैंग ने 14 से ज्यादा लूट पाट की वारदातो को अंजाम दिया है।

गौरतलब है कि गत दिवस देहात के मंड में चली गोली की झूठी वारदात को भी इसी गैंग ने प्लान किया था। जब कि गोली आरोपी गुरदीप सिंह के घर भईया मंडी में चली थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button