
जालंधर, 02 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : बेशक पंजाब की मान सरकार ने युद्ध नशेयां विरुद्ध मुहिम शुरू की हुई है लेकिन इसके बावजूद जालंधर के वार्ड 69 और वार्ड 81 में नशा खुलेआम बिक रहा है। जैसे कि राम नगर फाटक के पास रात को आप देखेंगे कि लाइनों के आसपास नशा तस्करों का झुंड जेबों में चिट्टा भरकर ग्राहकों की तलाश में घूमता है। ग्राहक भी इन्हें ढूंढते ढूंढते यहां तक आ जाते हैं और नशा खरीदते हैं। अब सवाल ये उठता है कि इन लोगों पर पुलिस का चाबुक क्यों नहीं चलता।
इन नशा तस्करों से लोग परेशान हैं। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 81 में घर-घर युवक नशा करने के आदि हो गए हैं। कभी-कबार पुलिस चक्कर लगा कर जाती है मगर इन नशा तस्करों पर अभी तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की। कुछ नए नशा तस्करों ने कुछ ही महीनों में एक्टिवा व कारें तक खरीद लीं। उल्लेखनीय है कि नए नशा तस्कर किस की शह पर नशा बेच रहे हैं और चंद पैसों के लिए युवा पीढ़ी को गलत दिशा में धकेल रहे हैं। प्राणनाथ मंदिर व मौजूदा पार्षद के निवास के सामने पार्क में नशा तस्करों का राज हुआ पड़ा है। अब ये समझ में नहीं आता कि इन नए नशा तस्करों को शह कौन दे रहा है। कहीं कुछ लोग पुराने तस्करों पर कार्रवाई करवाकर अपनी गोटियां नशे के कारोबार में सैट तो नहीं कर रहे।
बताया जाता है कि गली मोहल्लों में नशा तस्करों की युवा खेप जेबों में पुडिय़ा लेकर घूमती है और व्हाट्सएप से आर्डर लेकर माल की डिलीवरी की जाती है। विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि नशा तस्करों की इस नई खेप ने युद्ध नशेयां विरुद्ध के नशे के धुएं में छल्ले की तरह उड़ा दिया है। वैसे सीएम भगवंत कल जालंधर आ रहे हैं तो उन्हें चाहिए कि वे इन दोनों वार्डों के अपने-अपने नेताओं से रिपोर्ट तलब करें कि यहां नशा कैसे बिक रहा है और कौन बेच रहा है। बांके बिहारी मंदिर के सामने पीर बाबा अहमद गौंस के पास सुबह-सुबह इन नशा तस्करों से लड़कियां भी नशा खरीदने आती हैं।