
जालंधर, 01 मई (कबीर सौंधी) : जालंधर के मकसूदां इलाके में देहाती पुलिस और हार्ड कोर बदमाश के बीच में फायरिंग हुई गई। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क और एसपी सरबजीत रॉय खुद मौके पर पहुंचे। पकड़े गए बदमाश का नाम साजन नाहर है जिस पर 20 संघीन मामले दर्ज हैं। बदमाश से 3 पिस्तौल और दर्जन से ज्यादा ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
आज जब पुलिस को इसकी सूचना मिली कि यह मकसूदां इलाके के पास है। पुलिस द्वारा इसे सूरानसी के पास पुलिस नाके पर रोकने की कोशिश की साजन ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पीछा कर साजन को सुरा गांव से पकड़ने लगी तो इसने पुलिस पर फिर गोली चला दी। जवाबी कारवाही करते हुए पुलिस ने गोली चलाई जो इसकी टांग पर लगी। जिसके बाद पुलिस ने इसको काबू कर लिया। इसके पास से 3 पिस्तौल बरामद किए गए।
SSP हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आज सुबह करीब 5:30 बजे पुलिस ने विधिपुर फाटक के पास नाक लगा रखा था कि मोटर साइकिल पर मुँह को ढके एक युवक आ रहा था। जब उसको रोकने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस पर गोली चला दी और मोटर साईकिल छोड़कर वो खाली प्लाट की तरफ भागा। पुलिस ने जब इसका पीछा किया तो इसने एक और फायर पुलिस पर किया जो कि पुलिस की गाड़ी पर जा लगा। पुलिस पार्टी ने घेराबंदी की और कार्रवाई के ऊपर इसकी टांग पर गोली लगी। जिससे इसको वही पकड़ लिया। SSP ने बताया कि इसके ऊपर डकैती मर्डर NDPS के करीब 20 मामले दर्ज हैं और अभी मौके वारदात के ऊपर इससे 3 पिस्तौल बरामद किए गए हैं बाकी की जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी।